एक वृक्ष मां के नाम, महा वृक्षारोपण अभियान के तहत सज्जादानशीन सैय्यद अयान अली शाह ने इमामबाड़ा स्टेट में किया पौधारोपण

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। पर्यावरण को बेहतर बनाने की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का अनुसरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में 37 करोड़ महा वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है गोरखपुर मंडल में एक करोड़ 68 लाख 8 000 हजार वृक्ष लगाने है।
आज इमामबाड़ा स्टेट के गद्दीनशीन सैय्यद अदनान फर्रुख अली शाह के साहबजादे सैयद अयान अली शाह व वार्ड नंबर 62 के पार्षद समद गुफरान, सैयद शहाब इमामबाड़ा इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल आमना खातून ने इमामबाड़ा स्टेट में एक वृक्ष मां के नाम पौधारोपण किया गया और आम जनमानस से अपील की गई कि वह एक पेड़ अपने मां के नाम से लगाया और पर्यावरण को बेहतर बनाएं। सैय्यद अयान अली शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक वृक्ष मां के नाम लगाने का आह्वान हुआ है इसी के तहत आज इमामबाड़ा स्टेट में वृक्षारोपण किया गया है पर्यावरण की दृष्टि से पेड़ हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है इससे हमें ऑक्सीजन मिलता है। पार्षद समद गुफरान ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर आज प्रदेश भर में महा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में सभी पार्षदों को भी अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करने का निर्देश प्राप्त हुआ है हम लोग वृक्ष लगाने के साथ ही एक शपथ पत्र भी लोगों से भरवा रहे हैं कि वह वृक्षों की सुरक्षा और रक्षा भी करेंगे। इस अवसर पर आयशा हक, शहनाज हसन, अफरोज, नगर निगम के सुपरवाइजर विनोद मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *