हृदय रोग विभाग बना सेफ जोन
राष्ट्रपति कार्यक्रम में जिला अस्पताल में बनाया गया सेफ जोन, हृदय विभाग में मरीजों को नहीं होगी कोई दिक्कत
पूर्वा टाइम्स समाचार
गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राष्ट्रपति 30 जून व 1 जुलाई को शहर में रहेंगी। इस दौरान जिला अस्पताल में सेफ हाउस की व्यवस्था की गई है, जो किसी आपात स्थिति में उपयोग में लाया जाएगा। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि यह सेफ जोन जिला अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग में बनाया गया है, जहां जरूरी चिकित्सीय उपकरण, ऑक्सीजन, दवाएं और ट्रॉमा सुविधा पूरी तरह से मुहैया करा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार सुबह अस्पताल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। एसआईसी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि हम अपनी ओर से पूरी तैयारी कर चुके हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है, लेकिन इसका मरीजों पर कोई असर नहीं होगा। सामान्य मरीजों को पूरी तरह से सुविधा मिलती रहेगी। एसआईसी ने बताया कि शुक्रवार को वे स्वयं निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अंतिम जायजा लेंगे।