डॉ सलीम अहमद और डॉ मुशीर अहमद का सम्मान

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। यासमीन शरीफ वेलफेयर सोसाइटी, गोरखपुर के बैनर तले साहित्यिक पत्रिका अदबी नशीमन के संपादक डॉ सलीम अहमद और उर्दू विभाग, जामिया मिल्लिया इस्लामिया के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मुशीर अहमद के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन मोहल्ला बसन्तपुर मे हुआ। सोसाइटी के सेक्रेट्री डॉ अशफाक अहमद उमर ने मेहमानों को गुलदस्ता और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष शहर के मशहूर शायर अनवर ज़िया ने किया। इस प्रोग्राम में शहर के नामवर आलोचक डॉ मोहम्मद अशरफ, डॉ दरखशा ताजवर और डॉ महबूब हसन, असिस्टेंट प्रोफेसर, उर्दू विभाग, गोरखपुर विश्वविद्यालय बतौर मेहमान शरीक हुए। कार्यक्रम का संचालन अनवर जमाल और धन्यवाद ज्ञापन तौफीक़ साहिर ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *