एमजीयूजी के आयुर्वेद कॉलेज में कराया गया योग का सामूहिक अभ्यास
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) के पंचाकर्मा सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत गुरुवार को प्रातःकालीन सत्र में योग का सामूहिक अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम आदि विभिन्न योग मुद्राओं एवं प्राणायामों का अभ्यास किया। योग अभ्यास के उपरांत, महाविद्यालय परिसर में एक योग विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बीएएमएस के विभिन्न हाउसों के विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाई। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों की ज्ञान-संपन्नता, तथा योग संबंधी शास्त्रीय समझ को परखने हेतु आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैसाख और योगाचार्य चन्द्रजीत यादव ने किया। योग शिविर में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम, उप प्राचार्य डॉ सुमित, डॉ दीपू मनोहर, डॉ विष्णु, डॉ श्री लक्ष्मी, डॉ जितेन्द्र, डॉ नवोदय राजू, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ साध्वी नन्दन पाण्डेय, डॉ श्रीनाथ, सहित सभी प्राध्यापक और बीएएमएस के विद्यार्थी उपस्थित रहे।