रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर पर प्राण घटक हमला, आरोपी गिरफ्तार

पूर्वा टाइम्स – हरिकेश सिंह
गोरखपुर। गोरखनाथ क्षेत्र में एक पुलिस विभाग से रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर गुरुद्वारे में रह रहे एक सरदार ने लाठी से प्राण घटक हमला कर दिया, जिससे पूर्व इंस्पेक्टर का जबड़ा टूट गया साथ ही गंभीर चोट आई। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सरदार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नई दिल्ली के थाना करोल बाग के रेगरपुरा निवासी सुच्चा सिंह पुत्र बच्चन सिंह के रूप में हुई। थाना क्षेत्र के धर्मशाला बाजार अंतर्गत गुरुद्वारा गेट के सामने रहने वाली पीड़ित की पत्नी गीता पाठक पत्नी सत्येन्द्र पाठक ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को उनके पति को घर के सामने स्थित गुरुद्वारा परीसर में नाम सुच्चा सिंह नाम के एक बाहरी सरदार ने लाठी से सर पर हमला किया जिसके कारण सर फट गया। बताया कि आरोपी ने जान से मारने की नियत से दोबारा उनके गले पर हमला किया लेकिन लाठी उनके जबडे पर लग गया। जिसके कारण उनका जबडा टूट गया और वो वहीं बेहोश हो कर गिर पड़े। आरोपी ने बीच बचाव करने के दौरान उन पर और उनके बेटे के ऊपर भी हमला किया। पीड़िता ने बताया कि आनन फानन में मेरे पति को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनकी हालत चिंता जनक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *