मारवाड़ी युवा मंच का “व्यापार मेला 2025” का आयोजन 27 जुलाई 2025 को
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर द्वारा आगामी 27 जुलाई 2025 को एक विशाल व्यापार मेला (Trade Fair) का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देना और “लोकल फॉर लोकल” को प्रोत्साहित करना है। इस आयोजन में कृत्रिम आभूषण, बेकरी उत्पाद, महिला परिधान, आकर्षक राखियाँ, घरेलू उद्योग, महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप्स, हस्तशिल्प, खाद्य उत्पाद, कपड़ा व्यवसाय, आर्ट व क्राफ्ट और युवा उद्यमियों को एक मंच दिया जाएगा ताकि वे अपने उत्पादों व सेवाओं को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। यह मेला स्थानीय आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार, और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सार्थक पहल है। इस मेले में पूर्वांचल सहित विभिन्न राज्यों से व्यापारी, उद्यमी, एवं स्टार्टअप प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिससे एक वृहद व्यापारिक नेटवर्क तैयार होगा। यह आयोजन विशेष रूप से उन लोगों के लिए लाभकारी होगा जो घर से ही व्यापार करते हैं लेकिन उन्हें अपने उत्पादों के प्रदर्शन का उचित मंच नहीं मिल पाता।वार्ताकारों ने अपील किया कि उक्त व्यापार मेला में ज्यादा से ज्यादा लोग सहभागिता करें।