उच्च जोखिम गर्भावस्था को लेकर चली पाठशाला

सीएमओ ने शत प्रतिशत परिणाम आधारित प्रयासों पर दिया जोर

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। जिले के सीएमओ डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ीकरण के संबंध में विविध गतिविधियों के आयोजन हुए। साथ ही प्रत्येक मंगलवार को चलने वाली ई आरोग्य पाठशाला में उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान और प्रबंधन पर जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का संवेदीकरण किया गया। इस पाठशाला से कई चिकित्सा अधिकारी भी जुड़े। जिले भर के कोल्ड चेन के इम्युनाइजेशन ऑफिसर (आईओ) का क्षमता संवर्धन किया गया और नगरीय क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों के डिजिटलाइजेशन को लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा की गई। इन सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए सीएमओ डॉ झा ने शत प्रतिशत परिणाम आधारित प्रयासों पर विशेष जोर दिया।सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि कोल्ड चेन के आईओ को यूएनडीपी संस्था की मदद से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि कोल्ड चेन से लेकर समुदाय तक टीके की गुणवत्ता कैसे बनाए रखनी है। कोल्ड चेन प्वाइंट पर टीकों के रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गई। सीएमओ ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि सभी केंद्रों पर यथाशीघ्र ऑनलाइन पर्चे जेनरेट करने की व्यवस्था बनाएं। इस अवसर पर एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश कुमार, डॉ अश्विनी चौरसिया सहित अन्यविभागीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *