रावतडांड़ी में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे, जिम्मेदार कर्मचारी का कोई अता-पता नहीं
पूर्वा टाइम्स सत्य प्रकाश यादव
खजनी गोरखपुर। खजनी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा रावतडांडी में सफाई व्यवस्था की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यहां तैनात सफाई कर्मचारी कौन है, यह खुद ग्रामवासी तक नहीं जानते। गली-मोहल्लों में कूड़े का अंबार, बजबजाती नालियां और दुर्गंध से लोग परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी का कहीं अता-पता नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महीनों से कोई सफाई कर्मी दिखाई नहीं दिया है। गांव वालों की मांग है कि प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे, और रावतडांड़ी में नियमित सफाई की व्यवस्था बहाल की जाए। वरना ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों का सब्र अब टूटने की कगार पर है।