“उसे मौत की सजा दो”: राजा रघुवंशी की माँ की मांग, भाई ने सोनम पर जताया शक

पूर्वा टाइम्स समाचार
राजा रघुवंशी हत्या मामले में आरोपी सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब मृतक के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजा की माँ उमा रघुवंशी ने सोनम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर वह हमारे बेटे की कातिल है, तो उसे मौत की सजा दो।” उमा के अनुसार, सोनम ही राजा को जबरन मेघालय के शिलांग ले गई थी और उसी ने हनीमून की टिकट बुक कराई थी। उन्होंने कहा, “सोनम घर के सभी लोगों से बहुत मीठा व्यवहार करती थी, किसी को उस पर शक नहीं हुआ। लेकिन अब जो सामने आ रहा है, उससे लगता है कि वह पहले से ही सब कुछ प्लान करके चल रही थी।” उधर, राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने राज कुशवाहा नाम के युवक की ओर इशारा करते हुए बताया कि वह सोनम का कर्मचारी था और दोनों आपस में लगातार फोन पर बात करते थे। “हमें तो उसके बारे में कुछ पता ही नहीं था,” विपुल ने कहा। उन्होंने इस मामले में मेघालय पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि “सरकार झूठ नहीं बोल रही। सोनम की भूमिका संदिग्ध है।” विपुल के अनुसार, घरवालों को बताया गया था कि राजा और सोनम कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं। लेकिन वहां से उनका शिलांग जाने का अचानक प्लान बना। “राजा ने कोई टिकट बुक नहीं की थी, सारी योजना सोनम की थी,” उन्होंने कहा। बता दें कि यह मामला तब चर्चा में आया जब राजा रघुवंशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और इस पूरे मामले में सोनम पर हत्या का शक गहराता गया। मेघालय पुलिस ने जांच के आधार पर सोनम को गिरफ्तार किया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।