पौधों के बिना जीवन अधूरा – श्रीनारायण दीक्षित
पूर्वा टाइम्स आशीष गौतम

भिटौली महाराजगंज। स्वo नागेश्वरी देवी एजुकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान परिसर में पीपल, बड़, नीम, शहतूत, अर्जुन नींबू आदि विभिन्न प्रकार के 150 पौधे लगाए गए। प्रबंधक श्रीनारायण दीक्षित ने इस दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान निभाते है। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए। अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है, ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थियों को अपने घरों, पंचायती खाली पड़ी भूमि, सड़कों, नदियों के किनारे भी इस मौसम में पौधा रोपण करना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य निखिल पांडेय प्रबंध निदेशक आकाश दीक्षित तकनीकी निदेशक दिनेश प्रसाद दीक्षित,प्रभारी सत्यजीत त्रिपाठी प्रवक्ता सुधीर पटेल श्रीराम पटेल संदीप सिंह अमरनाथ राय सहित समस्त स्टाफ व साइमा परवीन ,जागृति तिवारी ,जितेंद्र ,आफरीन, चाँदनी नेहा ,शिखा प्रतिष्ठा सरस्वती सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।