थाना अध्यक्ष खजनी ने कहा त्योहारों को भाईचारे से मनाए।
पूर्व टाइम्स – सत्य प्रकाश यादव

खजनी गोरखपुर। उनवल चौकी परिसर में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। थाना अध्यक्ष खजनी अर्चना सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता धार्मिक गुरु और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि बकरीद आपसी भाईचारे और मेलजोल का त्यौहार है उन्होंने सभी समुदाय से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा बीट पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पहले से ही तय कर दी गई है गस्त और निगरानी व्यवस्था बढ़ा दी गई है। त्योहार से पहले और त्योहार के दिन सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर कार्यवाही होगी। लोगों से अपील की गई है कि यह सोशल मीडिया पर कोई जानकारी साझा करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें। बैठक में यह भी कहा गया की कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषों को खुले में ना फेकें। बैठक में चौकी इंचार्ज राजू तिवारी, एसआई जितेंद्र यादव,बीट पुलिसकर्मी मुस्लिम धर्मगुरु और विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहें।