बारात में जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे खाईं में गिरी चालक सहित बोलेरो मालिक घायल।
पूर्वा टाइम्स- विजय ओझा

मिर्जापुर। विकास खंड राजगढ़ अहरौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन इमिलिया गांव में राजेश पाल के बेटी के शादी में शामिल होने जा रहे बोलेरो सवार,सोमवार के शाम 7 बजे इनकी बोलेरो अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में चली गई। जिससे बोलेरो चालक सहित बोलेरो मालिक घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 28 वर्षीय रणबीर पाल, मालपुर, अहरौरा निवासी। बोलेरो चालक , बोलेरो मालिक सुरेन्द्र को बैठाकर वन इमलिया गांव में राजेश पाल के बेटी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। बोलेरो जैसी ही वन इमलिया गांव के पहले मोड़ पर पहुंची ,तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर हवा में उड़ते हुए 20 फीट खाई में गिर गई। जिससे बोलेरो चालक रणबीर, बोलेरो मालिक सुरेन्द्र घायल हो गए। बोलेरो की गिरने की आवाज सुनकर सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। काफी मस्क़त बाद बोलेरो को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के मदद से दोनों घायलों को किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज जारी है।