सदर विधायक ने हनुमान जी के दिन पर पूजा कर किया प्रसाद वितरण

पूर्वा टाइम्स – आशीष गौतम

महाराजगंज। ज्येष्ठ माह के पावन अवसर पर स्थानीय विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने मंगलवार को विधिवत रूप से हनुमान जी की पूजा-अर्चना की। पूजा का आयोजन नगर के सक्सेना तिराहे पर किया गया जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। विधायक ने स्वयं पूजा सम्पन्न कराई और श्रद्धा भाव से हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।पूजा के उपरांत उन्होंने उपस्थित जनसमूह को महाप्रसाद वितरित किया। आयोजन में बूंदी शरबत का प्रसाद वितरित किया गया। महाप्रसाद वितरण के दौरान विधायक ने कहा कि हनुमान जी शक्ति भक्ति और सेवा के प्रतीक हैं। उनका आशीर्वाद हमें हर संकट से उबारने वाला होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, शांति और सद्भाव की भावना को बल मिलता है।
विधायक ने विशेष रूप से युवाओं को आह्वान किया कि वे अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ें और सेवा व संस्कारों की भावना को अपनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता के केंद्र होते हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, भाजयुमो नगर उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, सभासद त्रिभुवन गुप्ता, श्री राम गुप्ता, प्रधान राम सवारे यादव, वीरेंद्र लोहिया, राम नारायण निगम, शिव पटवा, पूर्व प्रधान अजय पटेल , अखंड प्रताप मिश्र,अजीत यादव, प्रदीप भारती, संजीव शुक्ला सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता, युवा संगठनों के सदस्य और आम जनता भारी संख्या में उपस्थित रही। सभी ने पूरे श्रद्धा भाव से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *