15 जून को होगा बीएसआई का प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन
पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम
गोरखपुर। दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान मे उ.प्र.पूरब का प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन 15 जून दिन रविवार, प्रेस क्लब बस्ती मे 2 बजे दिन में होना सुनिश्चित हुआ है। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर यस. डी. भास्कर ट्रस्टी एवं प्रभारी उत्तर भारत, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एम. पी. बौद्ध राष्ट्रीय सचिव, एवं राम नयन भारती राष्ट्रीय संगठक मौजूद रहेंगे।बैठक की अध्यक्षता सतीश चन्द्र बौद्ध ट्रस्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष द्वारा की जाएगी।अतः उत्तर प्रदेश पूरब के सभी पदाधिकारियो से अनुरोध हैं कि उपरोक्त समय व स्थान पर पहुंच कर बैठक को सफल बनाए। सभी पदाधिकारियों को स्वेत वस्त्र में आना प्रार्थनीय है। यह सुचना प्रदेश महासचिव श्रवण पटेल ने दी।