नवागत डीआईजी चन्नप्पा ने कार्यभार ग्रहण किया
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। आज नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक एस् चन्नप्पा ने पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र, गोरखपुर का कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में कानून व शांति व्यवस्था को सुधार करना, जन सहयोग पुलिसिंग और सरकार की प्राथमिकताओं को गति देना बताया। बताते चलें कि शासन ने गुरुवार को पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था। इस तबादले में वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त डॉ. शिवासिम्पी चन्नप्पा को गोरखपुर रेंज का नया डीआईजी बनाया था। मिली जानकारी के अनुसार शासन ने गोरखपुर रेंज के डीआईजी आनंद सुरेश राव कुलकर्णी को पुलिस उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं मुख्यालय लखनऊ भेजा है। उनकी जगह पर वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. शिवासिम्पी चन्नप्पा की तैनाती की है। चन्नप्पा गोरखपुर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर रह चुके है। तेज तर्रार अधिकारी के रूप में जाने वाले डीआइजी 2009 बैच के अधिकारी है। वह एमएससी एग्रीकल्चरल व पीएचडी किये है। वह वाराणसी से पहले लखनऊ में पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात थे। सोमवार को वह वाराणसी से गोरखपुर पहुंचे, यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। उसके बाद उन्होंने डीआईजी कार्यालय में सभी से परिचय करने के बाद कार्यभार ग्रहण किया।