खुले में बिक रहा मीट,परोस रहे बिमारी जिम्मेदार बेखबर

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर। सहजनवां तहसील अंतर्गत क्षेत्र के समुचे इलाके में खुलेआम सार्वजनिक स्थानों पर मांस-मछली कट रहें हैं और धड़ल्ले से बिक रहे हैं। मानकों का खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। सहजनवां, पिपरौली, जैतपुर, कालेसर,गीडा ,हरपुर बुदहट,भीटी रावत, घघसरा,अनंतपुर चैराहे पर लगने वाली मीट मछली बाजार से भारी गंदगी फैल रही है जहां से गुजरना भी दूभर हो रहा है,वहीं कटसहरा बाजार में दर्जनों दूकाने ऐसी हैं जो मांस का अपशिष्ट नहर में ही गिराते हैं जिनपर कोई लगाम नहीं है न ही मानक के अनुरुप दुकान है कटसहरां चौराहे पर करीब दो दर्जन से अधिक बकरे और मुर्गे की दुकानें सड़क के किनारे खुले में अवैध रूप से संचालित हो रहीं हैं। हैरत की बात यह है कि ये दुकानदार अस्वस्थ बकरे और मुर्गे भी काटकर लोगों में बीमारी परोस रहे हैं। इसे देखकर मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चे भी सहम जाते हैं। साफ-सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध निकलती है। महिलाएं नाक बंद कर दुकानों के रास्ते से गुजरती है। शाकाहारी लोगों का और बुराहाल हो जा रहा है। घरों से स्नान कर दर्शन आदि के लिए निकले कि सामने खुले में मांस की बिक्री देखकर मूड आफ हो जाता है। भले ही यह कुछ लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन हो, लेकिन अधिकतर लोगों का खुले में मांस का लोथड़ा देख मन विचलित हो जाता है। इतना ही नहीं अमानवीय कार्य से पशु क्रूरता कानून भी बेदम साबित हो रहा है। मांस बिक्री की दुकानों का लाइसेंस आवश्यक है। दुकानों पर साफ-सफाई होनी चाहिए। मांस को पर्दा व कपड़े से ढका होना चाहिए।उक्त सन्दर्भ में एसडीएम सहजनवां,तहसीलदार सहजनवां को पांच बार फोन करने पर फोन नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *