शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाजेबाजे के साथ निकली कलश यात्रा
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर।सहजनवा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के। लिया गाजेबाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा। कलश यात्रा में महिलाएं,कन्याएं अपने सिर पर शिव मंदिर से कलश लेकर नागेश्वर मंदिर पर कलश भरा और प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय भोलेनाथ के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं गाजेबाजे पर नृत्य करते जा रहे थे।
प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य जजमान लालमणि मौर्य थे। अयोध्या से पधारे संत रविदास द्वारा मंत्रोच्चार कर शिव मूर्ति की स्थापना कराया।
इस दौरान मिथिलेश गुप्ता,बड़ेलाल मौर्य,सुजीत गोंड,कृष्णचंद,अखिलेश,इंद्रजीत गोंड,सोनू,केशव,सोनू सिंह,बबलू मौर्य,आशुतोष यादव,राममूरत,चमनलाल,उपेन्द्र सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे।