बच्ची को बचाने में कार चालक ने लगाई ब्रेक, हादसे में तीन घायल

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के चंदौली में रामजानकी मार्ग पर एक बच्ची को बचाने के प्रयास में कार हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार कार डीएल 2सी एएच 6402 गोला जा रही थी। जिसमें दो लोग सवार थे। अचानक मार्ग पर एक बच्ची के आने से कार चालक ने ब्रेक लगा दिया जिससे कार सड़क से नीचे पलटते हुए एक झोपड़ी में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो लोग और झोपड़ी में सो रहा एक युवक चोटिल हो गए।कार को बरपरवा निवासी रवि प्रजापति (23) पुत्र महेंद्र थाना बेलघाट चला रहा था। उनके साथ बहुडिहे निवासी अरविंद (22) पुत्र राधेश्याम भी थे। दोनों गोला में एक मोटर पार्ट्स की दुकान में काम करते हैं। वे बेलघाट से एक कार को मरम्मत के लिए ला रहे थे।झोपड़ी चंदौली निवासी बेलाश निषाद की थी, जो परिवार के साथ रामजानकी मार्ग के किनारे रहते हैं। दुर्घटना के समय उनका बेटा झोपड़ी में सो रहा था, जिसे मामूली चोटें आईं। झोपड़ी के पास मौजूद ताड़ के पेड़ों ने कार की रफ्तार कम कर दी, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। घायल कार सवारों का इलाज सीएचसी गोला में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *