पूज्य भंते चंद्रिमा थेरो ने किया डॉ सपना भारती के पुस्तक का विमोचन

पूर्णतः बौद्ध रीति रिवाज के साथ हुई डॉ. सपना भारती की शादी1

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम

मऊ। जनपद मऊ की रहने वाली डॉ. सपना भारती शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं। लेखिका, सामाजिक चिंतक,विचारक ,प्रखर वक्ता डॉ सपना भारती ने अपनी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई, बल्कि समाज में महिलाओं के लिए एक मिसाल भी कायम की। डॉ. सपना भारती की शादी 25 मई को पुराने परंपराओं व रीति रिवाजों को तोडते पूर्णतः बौद्ध रीति रिवाज से हुई। डॉ0 सपना भारती ने बिना सिन्दुरदान के शादी की और समाज को एक संदेश दिया। इतनी सारी योग्यताएं व सरकारी नौकरी होने के बाद भी उन्होंने एक बेरोजगार युवक वीर प्रकाश को अपना जीवन साथी बनाया और समाज की परंपरागत रुढ़िवादी सोच को चुनौती दी। इस शादी की सबसे खास बात यह थी कि डॉ. सपना भारती ने अपनी ही शादी में अपनी लिखी हुई पुस्तक “महरूनिशा परवेज़ के उपन्यासों में सामाजिक जीवन के विभिन्न प्रतिरूप” का विमोचन पूज्य भंते चंद्रिमा थेरो के हाथों से कराया। यह विमोचन शादी के मंच पर ही किया गया, जो एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक शादी बनी।इस मौके पर बधाई देने के लिए मजीत टाइम्स न्यूज़ के संपादक अनिल कुमार गौतम अपने साथियों के साथ जनपद जौनपुर से मऊ पहुँचे। इसके अलावा मऊ सहित कई जिलों से सैकड़ों लोग इस अनोखी शादी में शामिल हुए। पुस्तक के विमोचन व शादी मे हर तरफ खुशी, प्रेरणा और संस्कारों का माहौल था। डॉ. सपना भारती की यह शादी सिर्फ एक विवाह नहीं, बल्कि समाज के लिए एक संदेश है । इस शादी व पुष्तक विमोचन के मौके पर शिवचंद राम पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया,रामविलास भारती गोल्ड मेडलिस्ट व राज्य शिक्षक प्राप्त,डॉ बलराम पूर्व सांसद लालगंज,मनीषा गौतम दाना पानी ट्रस्ट, पूज्य भंते “चंद्रिमा थेरो धम्मा लअर्निंग सेंटर वाराणसी,”भिखूनी संघमित्रा गुजरात, भंते आर्यवंश महाथेरो, हीरा प्रसाद रविंद बैंक मैनेजर, राधेश्याम,रंजना भारती बीएसपी प्रभारी कोपागंज, प्रेम चंद्र नायक,शैलेश कुमार ‘मोनू’राष्ट्रीय संयोजक विद्यार्थी युवाजन सभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रगुप्त सेना,संजयदीप कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समानता दल उत्तर प्रदेश, पुष्पा मौर्या वरिष्ठ सामाजिक कार्यकत्री, जय मौर्य राष्ट्रीय महासचिव चन्द्रगुप्त सेना, रंजना देवी जिला पंचायत प्रत्यशी,
डॉ० अमरजीत प्रसाद प्रवक्ता,
जितेंद्र धनराज छात्र नेता इलाहाबाद,डॉ० सिद्धार्थ ,डॉ० प्रामोद कुमार, विनय कुमार भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष, प्रेमचंद प्रधान,एड० मुन्नी लाल एड० तेजबहादुर, एड०अनुप कुमार, सुमंत कुमार भास्कर पूर्व भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष,जसविंदर नेपाल,शिवा जिला अध्यक्ष अज़ाद समाज पार्टी ,अनिरुद्ध सिपाही,सावन कुमार एडवोकेट अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या मे उपासक/उपासिकाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *