उनवल में 29 वर्षीय विवाहिता ने की आत्महत्या
पूर्वा टाइम्स सत्य प्रकाश यादव

खजनी गोरखपुर। गोरखपुर के उनवल में एक 29 वर्षीय विवाहिता नें कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान नंदिनी उर्फ किरन के रूप में हुई है। वह नगर पंचायत उनवल के वार्ड नंबर 5 के निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी थी। घटना रविवार की रात में हुई। महिला भोजन के बाद अपने साढे तीन वर्ष के बेटे के साथ कमरे में सोने चली गई थी। सुबह करीब 6 बजे बच्चे अनिरुद्ध नें कमरे से बाहर आकर दादा-दादी को मां के लटके होने की जानकारी दी इसके बाद परिजनों ने शोर मचाया और आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। खजनी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह और क्षेत्राधिकार उदय प्रताप सिंह ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला पंचनामा के बाद सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतका ग्रेजुएट थी और उसकी शादी 27 अप्रैल 2021 को हुई थी। उसका पति लुधियाना में सिलाई का काम करता है। मृतका अपने तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका के पिता विष्णु दयाल गुप्ता संतकबीर नगर जिले के मगहर मोहल्ला काजीपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा बेटा दिल्ली में नौकरी करता है और उसके आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।