अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती दिनांक 31मई से
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। शौर्य एवं श्रद्धा की देवी कर्मयोगिनी गडरिया समाज की कुल आराध्य महान शिवभक्त हिंदुत्व की पुनरोध्यारक पुण्य श्लोक लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती दिनांक 31मई 2025 समय 7,30 से तीन बजे तक जनपद गोरखपुर में एक मात्र स्थापित मूर्ति स्थल जैतपुर रोड खानिमपुर ( फोर लेन अंडर पास के समीप) में बड़े ही भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ विगत वर्षो की भांति पाल समाज विचार मंच ( पी एस वी एम) गोरखपुर द्वारा आयोजन किया जा रहा है । जिसमे योग शिविर ,निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण (नेत्र परीक्षण संगम आई हॉस्पिटल गोरखपुर के चिकित्सकों द्वारा ,दंत रोगों के लिए पूर्वांचल डेंटल हॉस्पिटल खजानी के चिकित्सकों द्वारा , बाल रोग हेतु चंद्रा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा ) एवं पाल समाज के रक्तवारों द्वारा रक्तदान शिविर के साथ साथ पाल समाज के प्रतिभाशाली एवं सफल युवाओं का सम्मान भी किया जाना है एवम विशाल भंडारे का कार्यक्रम किया गया है । पुण्य श्लोक लोकमाता के त्रिशताब्दी जयंती समारोह में उपस्थित होकर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एव भंडारे में प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी चंद्रपाल पहलवान जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा गोरखपुर ने दी है।