विश्वविद्यालय के छात्र सनी सिंह दिखाएंगे राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दमखम

पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र सनी सिंह ने मेरठ में आयोजित स्टेट किक बॉक्सिंग ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है और अब उन्हें राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने सनी सिंह को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा, “सनी की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय और पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। हमें विश्वास है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। सनी सिंह का चयन छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाली सीनियर नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए किया गया है। इस बात की जानकारी किकबॉक्सिंग महासचिव अरविंद सेरवलिया ने पत्र के माध्यम से दी। सनी ने 25 मई को मेरठ में आयोजित ट्रायल में अपनी बेहतरीन किकबॉक्सिंग क्षमता का प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया। अपनी सफलता का श्रेय सनी ने अपने कोच सनी निषाद, परिवार, कुलपति और प्रायोजकों को दिया है। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करूंगा।” सनी सिंह की प्रमुख उपलब्धियाँ:
• तीन बार राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक विजेता
• दो बार राष्ट्रीय पदक विजेता
• वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक
• किकबॉक्सिंग विश्व कप (उज्बेकिस्तान) में शीर्ष 10 में पांचवां स्थान
• गोरखपुर यूथ आइकन 2024
• पूर्वांचल खेल भूषण 2024

सनी सिंह की इस उपलब्धि से गोरखपुर विश्वविद्यालय और उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। विश्वविद्यालय परिवार को विश्वास है कि सनी भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी प्रतिभा से देश और प्रदेश का मान बढ़ाएंगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *