नवागत तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह का आम्रपाली आम का पौधा दे कर किया स्वागत
पूर्वा टाइम्स सत्य प्रकाश यादव

खजनी गोरखपुर।तहसील खजनी के नवागत तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह का स्वागत अमीन संघ एवं संग्रह अनुभाग ने आम्रपाली आम का पौधा भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अमीन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ला, तहसील अध्यक्ष सुरेश सिंह, मंत्री आषुतोष पाण्डेय, AWBN पूनम मिश्रा, देश दीपक सिंह सहित समस्त संग्रह अनुभाग के कर्मचारियों ने मिलकर अपने नवागत तहसीलदार का स्वागत किया।