उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें:अपर आयुक्त
पूर्वा टाइम्स समाचार

गोरखपुर। अपर आयुक्त (प्रशासन) कुंवर बहादुर सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों तथा विभिन्न विभागों के मध्य सीधा संवाद एवं समन्वय स्थापित करना और उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तथा मण्डल में अधिकाधिक औद्योगिक निवेश को आकर्षित करना है। उक्त निर्देश अपर आयुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने विषयवार विस्तृत समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों का निस्तारण प्रमुखता के आधार पर करें ताकि प्रकरणों की पुनरावृत्ति न हो सके। बैठक में विभाग द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2025-26 के अन्तर्गत मण्डल में कुल 739 आवेदनों के लक्ष्य के सापेक्ष 105 बैंकों को प्रेषित, 37 स्वीकृत तथा 25 आवेदनों के अन्तर्गत 75.75 लाख रुपए का ऋण बैंको द्वारा वितरित किया गया है। ओ0डी0 ओ0पी0 2025-26 में 122 के सापेक्ष 29 आवेदन बैंको को प्रेषित 12 स्वीकृत तथा 06 आवेदनों के अन्तर्गत 31.00 लाख रुपए का ऋण बैंको द्वारा वितरित किया गया है तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सी0एम0युवा) योजना 2025-26 के अंतर्गत मण्डल में 5500 के सापेक्ष 2903 आवेदन बैंकों को प्रेषित, 940 स्वीकृत तथा 548 आवेदनों के अंतर्गत 221.69 लाख रुपये फॉरेन बैंकों द्वारा वितरित किया गया जिसपर अपर आयुक्त ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि अपने लक्ष्यों को और अधिक बढ़ायें और अपना योगदान देते हुए आवेदन पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र समयबद्ध ढंग से करना सुनिश्चत करें। निवेश मित्र पोर्टल पर स्वीकृति/अनापत्ति/अनुमोदन की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित समस्याओं का आनलाइन निराकरण विभागों द्वारा किया जाता है जिसपर उन्होंने निर्देश दिया कि शतप्रतिशत मामलो का निस्तारण ससमय प्रमुखता के आधार पर किया जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संयुक्त आयुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह सहित विभिन्न विभागो से सम्बंधित मण्डलीय अधिकारी गण तथा उद्योग बन्धु समिति के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित रहें।