23 मई को है तिलक, लेकिन राष्ट्र रक्षा में डटा है जवान
पूर्वा टाइम्स – सोनू गोंड

तरकुलवा देवरिया।थाना क्षेत्र के कनकपुरा गांव निवासी स्व. बृज मंगल सिंह का छोटा बेटा प्रिंस कौशिक से ना में जवान है। प्रिंस की निजी खुशियां फिलहाल अधूरी रह गई हैं। इस वक्त उनकी तैनाती जम्मू में है। 23 मई को प्रिंस के तिलक की रस्म है, लेकिन छुट्टी की मंजूरी अब तक नहीं मिल पाई है। परिवार इंतजार में है, लेकिन जवान राष्ट्र रक्षा में डटा है।
पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हमले के बाद से भारत-पाक के बीच युद्ध जैसे हालत हैं। सेना के जवानों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। देश की सरहद पर इस वक्त एक-एक सैनिक की जरूरत है। सैनिक प्रिंस के विवाह की तैयारियों में पूरा परिवार जुटा है। लेकिन वह इस वक्त वर्दी पहनकर सरहद पर खड़ा है। मोबाइल पर घर वालों से बात कर प्रिंस ने कहा है-“राष्ट्र पहले, रिश्ते बाद में ।”
उसके ज्येष्ठ भाई अरविन्द कौशिक का कहना है कि- बेशक भाई के बिना तिलक अधूरा रहेगा, लेकिन हमें गर्व है कि वह मां भारती की रक्षा के लिए खड़ा है। यही उसका धर्म है और यही उसकी तपस्या।