राम जानकी मंदिर में मूर्ति के साथ छेड़छाड़ मामला विजयपुर स्थित राजा तालाब राम जानकी मंदिर का।
पूर्वा टाइम्स -विजय ओझा

मीरजापुर । विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के राजा तालाब पर स्थित राम-जानकी मंदिर में प्रभू श्री राम की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ से श्रद्धालुओं आक्रोश ।
रविवार की सुबह राम जानकी मंदिर में जब पुजारी उद्र गिरी महाराज ने दर्शन पूजन के लिए मंदिर का दरवाजा खोला तो प्रभू श्री राम की मूर्ति के धनुष का। कुछ हिस्सा टूटा हुआ था ।और अवशेष जमीन पर गिरा था ।इसकी सूचना पर आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गयी ।इसे देख डायल सूचना 112पर दी गयी सूचना पर डायल 112और गैपुरा चौकी पुलिस ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली । हालांकि गैपुरा पुलिस ने मंदिर मामले को गंभीरता को देखते हुए मंदिर मे एक बड़ा घंटा और ताला दिया ।और कहा कि रात्रि के समय ताला लगाकर रखा जाय ।और क्षतिग्रस्त मूर्ति को तत्काल ठीक कराने के लिए मूर्ति कारीगर को बुलाया गया है।
प्रभारी गैपुरा चौकी राघवेन्द्र राय ने बताया कि किसी शरारती तत्व ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है।जिसे अविलंब ठीक कराया जा रहा है। देखने से ऐसा लगता है कि संगमरमर की मूर्ति के धनुष के हिस्से को कटर से काटा गया है।मौके पर सीओ सिटी विवेक जावला और थाना प्रभारी अमित कुमार ने भी नीरीक्षण कर क्षतिग्रस्त मूर्ति को अविलंब ठीक कराने व सीसीटीवी कैमरा लगवाने और दो पुलिसकर्मी की तैनाती का आश्वासन दिया
फोटो ट्रैक पर