आगामी त्योहारों को मद्देनजर आयोजित की गई पीस कमेटी की बैठक
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। गोला थाना परिसर में आगामी त्योहारों होली व रमजान के मद्देनजर नायब तहसीलदार रमाकांत चौहान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उपस्थित लोगों ने त्योहारों में आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की।नायब तहसीलदार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में प्रशासन के साथ आम लोगों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है।अराजक तत्वों द्वारा समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश विभिन्न तरिकों से की जाती है। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले भ्रामक दुष्प्रचार पर विश्वास ना करें। सोशल मीडिया पर मीडिया सेल के द्वारा नजर रखी जा रही है। होलिका दहन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत या सरकारी सम्पत्ती का नुकसान न हो। होलिका वहां न जलाया जाए जहां उपर विद्युत तार हों। थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को तुरंत दें। पुलिस के द्वारा अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। थाना क्षेत्र में 203 जगहों पर होलिका जलाई जाएगी। वहीं शिवरात्री पर विभिन्न शिवमंदिरों पर पुलिस की तैनाती रहेगी।इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन सच्चितानंद राय संजय राय सम्पुर्णानन्द शुक्ल इमरान अंसारी गरीब अली मौलाना इकबाल मिस्वाही हाजी हुसैन श्रीकांत निषाद रमाशंकर संदीप सोनकर डाॅ राजेश जायसवाल धर्मेन्द्र शुभम तिवारी अमरनाथ लल्लन प्रसाद सहित आदि लोग मौजूद रहे।