पूर्वांचल शिक्षा जगत में क्रांति लाने वाले जनक हाजी शरीफ अहमद नहीं रहे।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गीडा गोरखपुर सहित अन्य संबंधित कॉलेज/ स्कूलों / संस्थान सेठ एमआर जयपुरिया गीडा एवं सेठ एमआर जयपुरिया आजाद चौक गोरखपुर , इस्लामिया कॉलेज आफ कामर्स बक्शीपुर एवं गीडा में शोक सभा का आयोजन किया गया पूर्वांचल में शिक्षा का अलख जगाने वाले, हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी, शिक्षाविद, गोरखपुर शहर के मशहूर अधिवक्ता, इस्लामिया कॉलेज आप कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर के संस्थापक प्रबंधक, अपने अच्छे विचारों के धनी एडवोकेट हाजी शरीफ अहमद जी का 90 वर्ष की उम्र में देहावसन बुधवार को सुबह 7:00 हो गया।
गोरखपुर के बक्शीपुर में कॉलेज इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स संबद्धता गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की नीव 1990-91 में रखी गई। जिसकी दारोमदार अपने पुत्र शोएब अहमद सचिव इस्लामिया एजुकेशनल सोसाइटी को दिया ।
माउंट एरा एक इंटरनेशनल एकेडमी की नई 2015 में जयपुरिया की नई 2019 में गीता गोरखपुर में, एवं प्राइमरी स्तर पर सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल आजाद चौक गोरखपुर में स्थापित किया। पूर्वांचल के छात्र मेडिकल क्षेत्र में पीछे ना रह जाएं गीडा गोरखपुर फार्मेसी संस्थान ताहिरा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की नीव 2018 में रखा।
उक्त संस्थान के प्रधानाचार्य की उपस्थिति में ताहिरा से डॉक्टर राहुल कुमार मिश्रा, इस्लामिया गीता से विश्वजीत कुमार सिंह, इस्लामिया बक्शीपुर से शाहिद जमाल, जयपुरिया आजाद चौक से श्रीमती अनुपमा राव एवं स्टाफ गढ़ की उपस्थिति में शोक सभा रखा गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *