दुर्घटना से रखनी है दूरी तो हेलमेट लगाना बहुत जरूरी
यातायात नियमों के पालन से बढ़ती सुरक्षा -थानाध्यक्ष
पूर्वा टाइम्स आशीष गौतम

महाराजगंज। भिटौली महाराजगंज सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर के छात्र छात्राओं ने शुक्रवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली। रैली को थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर गगन भेदी नारे- मत करो इतनी मस्ती , ज़िन्दगी नहीं है सस्ती ,दुर्घटना से रखनी है दूरी तो हेलमेट लगाना बहुत जरुरी ,स्पीड पर लगाम दुर्घटना पर विराम, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का करें प्रयोग,वाहन धीमी चलाएं अपना किमती जीवन बचाएं,जानता है देश का हर बच्चा सबसे जरुरी है सड़क सुरक्षा, ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,शराब पीकर नशे की हालत में गाड़ी नहीं चलाएं। रैली धर्मपुर , कामता चौक, भिटौली, सेमरा राजा होते हुए लोगों को जागरुक करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।जो लोग हेलमेट व सीट बेल्ट लगाएं थे उनको यमराज बने बच्चों ने गुलाब के फुल के साथ स्वागत किया।तथा जो बिना हेलमेट के थे उन्हें चेतावनी भविष्यवाणी किया।
इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रबंधक उमाकांत चौधरी ने कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हमेशा सावधानी से वाहन चलाए।थानाध्यक्ष ने सीट बेल्ट बांधने एवं हेलमेट लगाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से अपनी सुरक्षा बढ़ती है। यदि हम यातायात नियमों का पालन करें तो दुर्घटनाओं का प्रतिशत कम हो सकता है। भिटौली चौकी प्रभारी चंद्रपाल यादव,उपनिरीक्षक अजय मिश्रा,पूजा सिंह,दिनेश कुशवाहा,हेड कांस्टेबल विद्यासागर,कांस्टेबल चंदा पाल, प्रबंधक उमाकांत चौधरी, प्रधानाचार्य आर एन चौधरी,उपप्रधानाचार्य वली मोहम्मद , संजय वर्मा,शिवम चौधरी आदि मौजूद रहे।