आम जन के हित में है भारत का आम बजट – प्रीति उमर
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर।लोकसभा में पेश किया गया आम बजट 2025 आम जन के हित में है। बजट में हर तबके के लोगों का ख्याल रखा गया है, जिससे देश विकास के नए आयाम को छूने का काम करेगा।उक्त बातें चेयरमैन प्रीति उमर शनिवार को पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कही। एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट दिखाई देता है। इस बजट में किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप तक का ख्याल रखा गया है। निश्चित ही यह आम बजट आने वाले दिनों में भारत को न सिर्फ आगे ले जायेगा बल्कि विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था का भी प्रतिबिंब बनेगा।