वैदिक मंत्रों से गुंजित हुआ महाविद्यालय प्रांगण।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवां गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा, में दिनांक 10 जनवरी 2025 को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला संबंधी एक प्रचार प्रसार रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. तरन्नुम बानो द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके हुआ । तत्पश्चात् प्राचार्य जी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कुंभ मेला के इतिहास एवं उसके महत्त्व के विषय में बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बीए तृतीय वर्ष की छात्रा क्रमशः नंदिनी, महिमा यादव, शालिनी त्रिपाठी ,कुमारी अंशु शैलेंद्र कुमार साहनी, ज्योत्सना यादव ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। तदुपरांत महाविद्यालय परिवार द्वारा महाकुंभ कलश यात्रा रैली निकाली गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंकिता मद्धेशिया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक सोनी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. महंथ यादव, डॉ. सुजीत सिंह, पवन कुमार, ममता गौतम, चांदनी यादव, मधु मौर्य, लक्ष्मी, दीपक विश्वकर्मा, समीर अंसारी आदि उपस्थित रहे।