ब्रह्म भोज में पधारे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, परिवार को बंधाया ढांढस।

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के देईपार गांव के मृतक युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय के ब्रह्म भोज /प्रसाद भोज में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का आगमन हुआ। उन्होंने युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा परिजनों से मिलकर उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की। बताते चलें कि विगत 18 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा पर प्रदर्शन के दौरान गोरखपुर के इस युवा कांग्रेस नेता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी।बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रभात पांडेय के रूप में कांग्रेस ने अपना एक नेता, एक सच्चा सिपाही खो दिया है। कांग्रेस पार्टी सदैव इस कार्यकर्ता के परिवार के साथ खड़ी रहेगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मैंने मुद्दा उठाया है कि इस परिवार को एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। बाकी विपक्षी भाजपा तो ओछी राजनीति करती ही है। जैसा कि अंतिम संस्कार के दीन लोगों ने देखा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह, महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शहला अहरारी ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान, अमरेंद्र प्रताप मल्ल, मनोज यादव, योगेश प्रताप सिंह, परमेश्वर पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्र भूषण पांडेय,सैयद जमाल,आलोक सिंह , आलोक मल्ल सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *