चोरी का अपराध कारित करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
कब्जे से चोरी का 37अदद पीले धातु के आभूषण, 30 अदद सफेद धातु के आभूषण व 121500/ रु0 नगद बरामद
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सिकरीगंज के नेतृत्व में उ0नि0 प्रभात सिह मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 516/2024 धारा 305,331(4) भा0न्या0सं0 से संबंधित अभियुक्त 1.धीरज उर्फ आदित्य कुमार 2. मोहम्मद इम्तियाज उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी के आभूषण व नगद रुपये बरामद हुए। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोतरी की गयी।अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।घटना का संक्षिप्त विवरण- 25 नवंबर को अज्ञात चोरों द्वारा वादी के घर से आभूषण व रुपये चोरी कर लेने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
- धीरज उर्फ आदित्य कुमार पुत्र गुलाब ठठेर निवासी हरदत्तपुर थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर ।
- मोहम्मद इम्तियाज उर्फ सोनू पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद गोहाना सैदपुर थाना मोहम्मदाबाद कोतवाली जिला मऊ
बरामदगी-
चोरी का 37 अदद पीले धातु के आभूषण, 30 अदद सफेद धातु के आभूषण व 1,21,500 रु0 नगद