नव वर्ष पर मां सरयू महोत्सव व दीपदान का होगा भव्य आयोजन
सेठ लक्ष्मी प्रसाद सेवा ट्रस्ट द्वारा नए साल पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। उपनगर गोला स्थित पक्का घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार को नए साल के शुभ अवसर पर सेठ लक्ष्मी प्रसाद सेवा ट्रस्ट द्वारा माँ सरयू महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। जिसमें वाराणसी से पधार रहे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मां सरयू की महा आरती की जायेगी। माँ सरयू महोत्सव का भव्य आयोजन दिन में 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उपनगर के तहसील चौराहे के समीप स्थित लक्ष्मी प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संरक्षक व पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार ने सम्मानित नगरवासियों और क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों नगरवासियों माताएं एवं बहनें 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार को मां सरयू महोत्सव दीपदान एवं महा आरती में आप सादर आमंत्रित है तथा साथ ही आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप अपने अपने घरों से 5-5 दीपक लेकर सायंकाल 5 बजे माँ सरयू के पावन तट पर उपस्थित होकर दीपदान व माँ सरयू की भव्य महा आरती में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनें तथा माँ सरयू महोत्सव के आयोजन को सफल बनाएँ।लक्ष्मी प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल के संरक्षक व पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार स्कूल के प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा सभासद श्रवण कुमार वर्मा एसआरके हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डॉ रवि वर्मा युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष शुभम वर्मा किशन वर्मा सहित वर्मा सपरिवार ने नए साल की नगर पंचायत गोला व क्षेत्र की सम्मानित जनता को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।