पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मदरिया के बच्चो ने किया शैक्षिक भ्रमण
ग्राम प्रधान मदरिया महेंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मदारिया गोला गोरखपुर के बच्चों का एक्सपोजर विजिट रविवार को प्रातः 8 बजे जनपद गोरखपुर के विभिन्न स्थानों के भ्रमण और अध्ययन के लिए हरी झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान मदरिया महेंद्र शर्मा ने रवाना किया। प्रत्येक बच्चे को विद्यालय के नाम से प्रिंटेड टी-शर्ट , टोपी स्टेशनरी एवं अन्य आवश्यक सामान प्रदान किया गया।बच्चों ने गोरखपुर में चिड़ियाघर का भ्रमण किया और वहां पर 7D चलने वाले शो का आनंद लिया।
इसके बाद बौद्ध म्यूजियम,नौका विहार, अंबेडकर पार्क ,नक्षत्रशाला, गोरखपुर विश्वविद्यालय, रेल म्यूजियम एवं अन्य स्थानों का भ्रमण व अध्ययन किया।प्रत्येक बच्चों के लिए विद्यालय की तरफ से नाश्ता ,भोजन आदि का प्रबंध किया गया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश राय एवं शिक्षक विनोद सिंह ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर वैज्ञानिक एवं शैक्षिक चेतना का विकास करना है।