जिला महामंत्री ने जरूरतमंदो में कम्बल का किया वितरण ग्राम सभा मियां पकड़ी में ।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

गोरखपुर। खजनी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा मियां पकड़ी में
समाज के सम्पन्न वर्ग और सामाजिक संगठनों के लोग प्रयास करें तो जरूरतमंदों की जिन्दगी को आसान बनाया जा सकता है। यह विचार जिला महामंत्री राजा राम कनौजिया ने व्यक्त किया। क्षेत्र के लगभग सैकड़ो जरूरतमंदों में कम्बल वितरित करते हुये जिला महामंत्री राजा राम कनौजिया ने कहा कि ठंड ने दस्तक दे दिया है ऐसे में सबका संयुक्त प्रयास होना चाहिये कि कोई परिवार अभाव के कारण ठंड का शिकार न होने पाये। जिला उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि भाजपा संस्था द्वारा निरन्तर रचनात्मक प्रयास कर लोगों को सबल बनाने का प्रयास जारी है। इस अवसर पर भण्डारा और कम्बल वितरण में लेखपाल धीरज यादव, कांगो राममिलन प्रजापति, इरशाद अहमद, हफीजुल्लाह, हरिहर सिंह , प्रदुम कुमार , मनीष कनौजिया, उपस्थित रहे