समाजवादी पार्टी के द्वारा किया गया पीडीए जन पंचायत आयोजन
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा


सहजनवां गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत में समाजवादी पार्टी में शनिवार पाली ब्लॉक के सेक्टर एक नेवास ,भगवानपुर गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया गया। इस जन पंचायत के जरिए समाजवादी पार्टी पिछड़े, दलितों व अल्पसंख्यक समाज को साधने की कोशिश की। इस दौरान समाजवादी पार्टी से सहजनवां विधानसभा के विधायक पूर्व विधायक यशपाल सिंह रावत ने कहा कि पार्टी द्वारा समाजवादी जन पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से केंद्र व प्रदेश की जन विरोधी नीतियों जनता को रुबरु कराया जा रहा वर्तमान सरकार में महंगाई चरम पर है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सभी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा। नौजवान नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। महंगाई चरम पर है। इस सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। लेकिन सरकार द्वारा इन सभी मुद्दों पर काम नहीं किया जा रहा। जनता ने पीडीए के साथ रहने का मन बना लिया है। पीडीए 90 फीसदी जनता की आवाज है भाजपा सरकार में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। उनके शोषण तथा सामाजिक अन्याय के विरुद्ध पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान में उल्लेखित सामाजिक न्याय की अवधारणा को ताकत देने के लिए पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक समाज एवं पीड़ित लोगों की बैठक पीडीए जन पंचायत के माध्यम से की जा रही है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमांडो जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव राष्ट्रीय सचिव बाबा साहब अंबेडकर मास्टर दुर्गेश कुमार गौतम प्रदेश सचिव मुरारी मौर्य मोहम्मद मेराज खान मोहम्मद अली गणेश निषाद संजय गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।