31 से पहले किसानों को कराना होगा किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण

पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा

सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत सभी किसानों का फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है। जो किसान 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं करा पाएंगे उनकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त रोक दिया जाएगा। उपजिलाधिकारी दीपक गुप्ता ने किसानों से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।
फार्मर रजिस्ट्री के बाद मिलेगा
गोल्डन कार्ड : फार्मर रजिस्ट्री
के बाद किसानों को एक डिजिटल पहचान पत्र यानी गोल्डन कार्ड मिलेगा। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या व ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जाएगा। वहीं आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत सहायक सीमा सिंह पत्नी सतीश सिंह ने बताया ग्राम सभा माधोपुर ,कररिया में कैम्प लगाया गया है। जिसमें लगभग 55लोगों का पंजीकरण हो गया है अभी बहुत लोगों का पंजीकरण बाकी है लेकिन ग्राम पंचायत सहायक होने के नाते मेरा अथक प्रयास जारी है सभी लोगों का पंजीकरण करा दिया जाएगा। जिससे लोगों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके।
रजिस्ट्री के बाद ये मिलेगा लाभः किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम-किसान सम्मान निधि ही नहीं बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी, कृषि इन्फास्ट्रक्चर फण्ड जैसी अनेक योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। डिलिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जा सकेगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा।कैंप लगाकर 55 किसानों की हुई फार्मर रजिस्ट्री, यहां होगा पंजीकरण फार्मर रजिस्ट्री विभागीय पोर्टल agristack.gov. in या मोबाइल एप FARMER REGISTRY UP के माध्यम से कैम्प मोड में पंजीकरण किया जा सकेगा। किसी भी जन सेवा केंद्र पर इसे आसानी से कराया जा सकता है। पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेजः फार्मर रजिस्ट्री कराने में अधिक दस्तावेज की जरूरत नहीं है। इसके लिए केवल किसान को आधार कार्ड, आधार सीडेड मोबाइल नंबर और खतौनी लगाना होगा। आधार सीडेड मोबाइल नंबर नहीं होने पर परिवार के किसी का भी मोबाइल नंबर लगाया जा सकता है।
उक्त संदर्भ में उपजिलाधिकारी सहजनवां दीपक गुप्ता ने कहा
सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री 31 दिसंबर तक करा लेना है। जो नहीं करा पाएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिलेगी। ऐसे में सभी से अपील है कि कृपया अपने गांव के कृषि विभाग के कार्मिक, रोजगार सेवक, पंचायत मित्र एवं लेखपाल से सहयोग लेकर अपना फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *