परिषदीय विद्यालय लौकिहवा के चार बच्चों ने विद्याज्ञान परीक्षा में मारी बाजी

पूर्वा टाईम्स- डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। कैंपियरगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लौकिहवा में तीन बालिकाएं और एक बालक कुल चार बच्चे अंशिका,नैना, शिवांगी और दीपक विद्याज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। वहां के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र चौधरी की मेहनत लगातार रंग ला रही है। अब तक दर्जनों बच्चों का चयन आश्रम पद्धति, अभिनव विद्यालय, सैनिक स्कूल, विद्या ज्ञान आदि संस्थाओं में हो चुका है।परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को आमतौर पर कमतर ही आंका जाता है। लेकिन यदि गुरु अच्छा हो तो इनका भविष्य भी संवर सकता है। यह कर दिखाया है प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेद्र चौधरी ने। धर्मेद्र करीब एक दशक से अपने विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के जीवन से अंधेरा निकालकर सफलता का उजाला भर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में उनकी कक्षा से निकलकर दर्जनों से अधिक बच्चे उन नामचीन विद्यालयों में प्रवेश पाने में कामयाब रहे हैं, जहां पढ़ना हर बच्चे का सपना होता है। इस वर्ष भी तीन बालिकाएं और एक बालक कुल चार बच्चे अंशिका,नैना, शिवांगी और दीपक विद्याज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इन बच्चों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ही विगत कई सालों से अपने उत्कृष्ट परिश्रम से विद्यालय को सफलता दिलाने वाले प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र चौधरी और उनकी टीम को इस गौरवशाली पल की बधाई मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *