व्यक्ति कर्मों के बल पर युगों- युगों तक जाना जाता है – राजेश त्रिपाठी

पूर्व प्रबंधक स्व.अनिरुद्ध द्विवेदी के प्रतिमा अनावरण व वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

पूर्वा टाइम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर। समाज उसे याद करता है जो समाज के लिए जीता है, जो समाज में अपनी प्रतिभा को बिखेरता है समाज उसे याद करता है। सभी योनियों में सबसे उत्तम अगर कोई माना गया तो वह मनुष्य ही माना गया है। आप सब कुछ बनो लेकिन सबसे पहले एक अच्छा इंसान बने. उक्त बातें श्री नरसिंह भगवान इंटर कालेज रामपुर गडरी में स्व. पूर्व प्रबंधक अनिरुद्ध द्विवेदी के प्रतिमा अनावरण व वार्षिकोत्सव के दौरान कहीं। उन्होंने आगे कहा कि रावण बहुत बड़ा विद्वान माना जाता है लेकिन बुरे कर्मों के वजह से उसका सर्वनाश हो गया और अच्छे कर्मों के बल प्रभु श्री राम जाने जाते और पूजे जाते हैं। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित सन्तोष शुक्ल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन अरुण दूबे व शरीतेश मिश्र ने किया। आभार प्रधानाचार्य हरेकृष्ण द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार तिवारी, पंडित रविन्द्र प्रसाद द्विवेदी, समाज सेवी अनिरुद्ध शाही, आनंदी द्विवेदी, सन्तोष द्विवेदी, श्रीराम द्विवेदी, अवनीश द्विवेदी, सतीश शर्मा, सहित कालेज समस्त प्रवक्तागण व बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *