मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक
पूर्वा टाइम्स – रणधीर कुमार

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज-5” के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, थाना क्षेत्र के ओ पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल रकहट में विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को जागरूक किया गया। महिला पुलिस कर्मियों द्वारा कस्बा, चौराहों, स्कूलों/कॉलेजों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिग करस्पाण्डेण्ट सखी आदि शामिल हैं।इसके अलावा, पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी गई, जैसे कि वीमेन पावर लाइन 1090, गुड टच बैड टच, पुलिस आपातकालीन सेवा-112 आदि। पम्पलेट बांटकर भी जागरूक किया गया।