विधायक प्रदीप शुक्ला ने किया डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवां
विधायक प्रदीप शुक्ला ने डॉ अभिषेक गुप्ता के A.R.DENTAL.CURE. हॉस्पिटल निकट मुक्तेश्वर नाथ मंदिर गेट ट्रांसपोर्ट नगर गोरखपुर का उद्घाटन किया। विधायक प्रदीप शुक्ल ने कहा की गोरखपुर के युवा अब गोरखपुर में ही अपना अनुभव अच्छे कार्यों में लगा रहे है दांतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान हेतु यह क्लिनिक निरन्तर अपनी अच्छी सेवा देगा ऐसा विश्वास है। उक्त अवसर उमेश अग्रहरि, रामपाल सिंह, संजय श्रीवास्तव दिनेश गुप्ता मदन मुरारी गुप्ता इन्द्र कुमार निगम अखिलेश शाही आदि उपस्थित थे।
