भाई के खाते में मजदूरी भेजने के मामले में रामपुर गरथौली के प्रधान का प्रसासनिक एवम वित्तीय अधिकार सीज।
डीएम की कार्यवाही से सगे सम्बन्धियो के खाते में पैसे भेजने वाले प्रधानो में मचा हड़कम्प।
पूर्वा टाइम्स -बेचन शर्मा
सहजनवा गोरखपुर। सहजनवा ब्लॉक अंतर्गत क्षेत्र के रामपुर गरथौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा भाई के खाते में मज़दूरी भेजने के मामले में जांच के बाद अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी गोरखपुर ने ग्राम प्रधान प्रसासनिक एवम वित्तीय अधिकार सीज कर दिया है। डीयम के इस कार्यवाही से उन ग्राम प्रधानो में हड़कम्प मचा हुआ है, जिन्होने अपने सगे सम्बन्धियो के खाते में मजदूरी का पैसा भेजा है। बताते चले की सहजनवा ब्लाक के रामपुर गरथौली ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता ने गाव में राज्य वित्त/15वे वित्त से कराए गए पूर्व माध्यमिक विद्यालय और पँचायत भवन के मरम्मत कार्य की मज़दूरी का पैसा 58,144 रुपये अपने भाई गोविंद गुप्ता के खाते में भेज दिया, यह जानकारी होने पर गाव के ही शिकायतकर्ता रामअशीष पुत्र रामप्रसाद ने जिलाधिकारी गोरखपुर को शपथपत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी, जिसके बाद डीयम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले कि जांच कराई तो अनियमितता की पुष्टि हुई जिसके बाद ग्राम प्रधान को नोटिस भेज डीपीआरओ कार्यालय में अपना पक्ष रखने का समय दिया गया था, लेकिन इस मामले में ग्राम प्रधान ने कोई स्पष्टीकरण नही दिया गया, जिसके बाद डीयम ने 29 नबम्बर दिन शुक्रवार को रामपुर गरथौली के प्रधान का वित्तीय एवम प्रसासनिक अधिकार सीज कर दिया, साथ ही यह भी निर्देशित किया कि 7 दिवस के अंदर अपवंचित धनराशि जो ग्राम प्रधान द्वारा अपने भाई के खाते में भेजी गयी है, उसे ग्राम पंचायत के खाते में जमा कराया जाय।