मोटरसाइकिल यात्रा के माध्यम से परिषद ने किया जनसंपर्क
रिपोर्ट पूर्व टाइम्स
गोरखपुर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी ने मोटरसाइकिल यात्रा निकालकर विनोद राय को विजय दिलाने हेतु कर्मचारियों से जनसंपर्क किया इस अवसर पर श्री रुपेश ने कहा कि रेलवे के यूनियन मान्यता सभी रेल कर्मचारियों विशेष कर युवा एवं ऊर्जावान कर्मचारी जो 2004 के बाद भर्ती हुए हैं से अपील करना है कि आगामी चार, पांच, छः दिसम्बर को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए तिरंगे झंडे के बीच लिखे हुए PRKS निशान पर भारी मतदान करें तथा अपने सभी साथी कर्मचारीयों को भी बूथ तक पहुंचने की अपील करें।
PRKS को ही समर्थन क्यों, पर रुपेश ने कहा कि बीते दिनों पुरानी पेंशन की लड़ाई में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के साथ साझा संघर्ष प्रमाण है कि विनोद राय (PRKS) ही कर्मचारियों की लड़ाई में ईमानदारी एवं बेबाकी से अपनी बात रखने में सक्षम हैं। रुपेश, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पाण्डेय, इजहार अली ने संयुक्त रूप से समस्त रेल कर्मचारी साथियों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले चार, पांच छः दिसम्बर को अपने चहेते विनोद राय को जिताएं और पुरानी पेंशन सहित अन्य सभी मुद्दों पर संघर्ष की गारंटी लें।
मोटर साइकिल जुलूस में विनोद राय के साथ रुपेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, राजेश सिंह,इजहार अली, दीपक चौधरी, देवेश सिंह,राजेश मिश्र, अनूप, अशोक शर्मा , फिरोज उल हक, अंशुल पाठक, निशांत,अवध बिहारी आदि लोग शामिल रहे।
