बिना जातिगत जनगणना के शिक्षा संपत्ति और व्यवस्था में भागीदारी मुमकिन नहीं – डॉ विशंभर नाथ

जातिगत जनगणना एवं न्याय पालिका में आरक्षण विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम

गोरखपुर।संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को सोनवे ढोलबजवा गोरखपुर में “जातिगत जनगणना एवं न्यायपालिका में आरक्षण” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आकाश पासवान व अमरनाथ निषाद ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डा.विशंभर नाथ प्रजापति ने बताया जातिगत जनगणना देश के लिए बहुत जरूरी है बिना जातिगत जनगणना के शिक्षा संपत्ति और व्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित कर पाना मुमकिन नहीं है।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पधारे डा. हितेश सिंह ने बताया आरक्षण की अवधारणा विकास में निहित है आरक्षण निचली अदालत में तो लागू है लेकिन इस देश के उच्चतम न्यायालय में आरक्षण का लागू किया जाना वर्तमान समय की मांग हो चुकी है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अनूप पटेल ने जातिगत जनगणना पर अपनी बात रखते हुए कहा कि बिना जाति के गणना किये आप किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते हैं इस देश में डिप्रेस्ड क्लास अनटचेबल अनसीनेबल और भी कई प्रकार की जातियां हैं जिन्हें लोग देखना तक नहीं पसंद करते हैं ऐसे लोगों की भागीदारी को अगर मुख्य धारा में जोड़ना है तो जाति आधारित जनगणना का करना बहुत जरूरी है और सरकार से मांग किया जातिगत जनगणना कराए ।विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र प्रताप ने कार्यक्रम के आयोजक टीम को बधाई देते हुए कहा हम तो हमेशा इस गांव में आते रहे हैं यहां के लोग बहुत ही जागरूक हैं। इस गांव के लोगों से सीखना चाहिए किस तरह से मिशन मोमेंट के कार्यक्रम को जिंदा रखा जाता है और महापुरुषों के विचारधारा को आगे बढ़ाया जाता है। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रिंस आज़ाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए देश में हो रहे महिलाओं के ऊपर अपराधों पर विशेष जोर देते हुए सरकार को घेरा। विनोद गुप्ता प्रधान ने ओबीसी कम्युनिटी को बुद्ध और अंबेडकर की विचारधारा को मानने और पढ़ने की बात कहते हुए पाखंडवाद और अंधविश्वास से ऊपर उठने की अपील की। कार्यक्रम में अपने कविताओं से समां बांधने वाली अति विशिष्ट अतिथि कवियत्री वंदना सिद्धार्थ ने कई कविताएं पढ़ी और गीत गाये, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अंत में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आकाश पासवान ने आए हुए तमाम अतिथियों श्रोताओं दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और हमेशा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने और मिशन को बढ़ाने की प्रतिज्ञा लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू निषाद पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, सुनील पासवान देवा, सत्यवीर पासवान, अरुण पासवान, रंजेश पासवान, अक्षय पासवान, गुलशन पासवान, आयुष पासवान, माही पासवान, तन्नू पासवान, शालू पासवान, प्रतिमा सहाय,रमेश विश्वकर्मा, गोल्डन कुमार, ईश्वर कुमार, कुमारी प्रियंका, अमित कुमार, अवंतिका, करीना पासवान, रोमित चौधरी, करण साहनी, अभिषेक भारती, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *