UP-STF को मिली बड़ी कामयाबी

मेरठ में UP पुलिस के दरोगा का बेटा निकला अवैध असलहों का तस्कर
पूर्वा टाईम्स समाचार
यूपी STF ने आरोपी रोहन को भारी मात्रा में अवैध असलहों और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
रोहन अवैध हथियारों का चला रहा था गैंग, यह गैंग AK-47 तक का कर चुका है सप्लाई
UP पुलिस में दरोगा रोहन के पिता राकेश सिंह की इन दिनों मथुरा में है तैनाती।
STF टीम ने बीते शनिवार की आधी रात को कंकड़ थाना क्षेत्र में रोहन को पकड़ा।
स्कार्पियो से जा रहे रोहन के पास से STF ने 12 डबल बैरल, 5 सिंगल बैरल बंदूक सहित 700 कारतूस किया बरामद।
STF के SP वृजेश कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब से अवैध असलहे की खेप मंगाकर रोहन वेस्ट UP में करता था सप्लाई।