कंचनपुर की टीम मोतिहारी को 2–1से हराया
स्व राजीव शर्मा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता

पूर्वा टाइम्स /सोनू गोंड
तरकुलवा (देवरिया )।स्थानीय ब्लॉक के कंचनपुर में स्व राजीव शर्मा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कंचनपुर और मोतिहारी के बीच खेला गया।कंचनपुर की टीम मोतिहारी पर 2–1 से जीत दर्ज किया ।मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि किसान नेता शमसुद्दीन अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया।
कंचनपुर किसान इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित स्व राजीव शर्मा स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कंचनपुर और मोतिहारी की टीम के बीच खेला गया। टॉस कंचनपुर की टीम जीत के खेल शुरू किया।खेल प्रारंभ होने के बाद कंचनपुर टीम के जुल्फकार ने लगातार दो गोल दागे और जवाब में मोतिहारी की टीम कड़ी मेहनत के बाद एक गोल कर सकी।खेल के अंत तक इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई।इस तरह कंचनपुर की टीम 2–1 से विजय प्राप्त किया।इस अवसर ग्राम प्रधान अनवर भाई,राकेश पाल,अब्दुल , घनश्याम, दयाशंकर चौहान,परवेज आलम, अर्शे आलम आदि उपस्थित रहे।