छह ब्लॉकों में चलेगा मिजिल्स-रूबेला कैचअप अभियान
25 नवंबर से 6 दिसंबर तक छूटे बच्चों का होगा टीकाकरण

पूर्वा टाइम्स/ मीरा शर्मा
देवरिया। जिले के छह ब्लॉक सलेमपुर, बरहज, देसही देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा एवं अर्बन देवरिया में 25 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक मिजिल्स रुबेला कैचअप अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में एमआर के टीके से छूटे हुए सभी बच्चों को टीकाकरण किया जायेगा।
सीएमओ डॉ राजेश झा ने जनपद के शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा कार्यकर्ताओं , स्वयं सहायता समूह के सखियों, ग्राम प्रधान से इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील किया। सीएमओ ने बताया कि खसरा रूबेला छोटे बच्चों की अत्यन्त गम्भीर एवं जानलेवा बीमारी है। इस बीमारी होने के पश्चात् बच्चे की मृत्यु होने की संभावना 90 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। यह बीमारी न हो इसके लिए यह जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे को एमआर टीके की दो खुराक (जन्म के उपरान्त 09 से 12 माह के बीच पहली व 16 से 24 माह के बीच दूसरी) लगा दी जाय। दोनों खुराक लेने के बाद शत-प्रतिशत इस बीमारी से सुरक्षित हो जाता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके सिन्हा ने बताया कि एमआर टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और भारत सरकार द्वारा अनुमोदित है। इस टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इस अभियान के दौरान 09 माह से 05 वर्ष तक के उन सभी बच्चों को एमआर की खुराक दी जायेगी, जिसे किन्हीं कारणों से टीका ड्यू होने के बाद भी नहीं दिया जा सका है। उन्होंने बताया कि छह ब्लाकों के 1379 छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। 25 नवम्बर से 6 दिसंबर के बीच 159 अतिरिक्त सत्रों के माध्यम से इन बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा।