एक ही परिवार के तीन बच्चों ने पास की पुलिस भर्ती परीक्षा
पूर्वा टाईम्स – डॉ अनिल गौतम
गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अब नई उंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। इसलिए कोई भी परीक्षा हो उन्हें सफलता अवश्य मिल रही है। इसका ताजा उदाहरण पुलिस भर्ती परीक्षा में एक परिवार के तीन बच्चों ने परीक्षा पास की है।गोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत देईडीहा के सिसई गाँव निवासी प्रसिद्ध नरायण मिश्रा के पुत्र आकाश मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा के पुत्र नवनीत मिश्रा, शैलेश मिश्रा की पुत्री कुमारी अर्पिता मिश्रा ने ग्रामीण परिवेश में रहते हुए पचासों लाख अभ्यर्थियों में से विगत महीने हुए पुलिस भर्ती परीक्षा में एक ही परिवार पट्टीदारी के इन तीनों होनहार बालक व बालिका ने परीक्षा पास कर अपने गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इनके पिता खेती, किसानी करते हैं। ये होनहार बालक व बालिका ग्रामीण अंचल में रह कर तैयारी कर रहे थे और मन मे ठान लिये था कि हमे किसी न किसी भी विभाग की सरकारी नौकरी जरूर मिलेगी इसी का ताजा उदाहरण पुलिस भर्ती की यह परीक्षा है। इन होनहारों यह साबित कर दिया मेहनत ही सफलता की कुंजी है, आगे भी उच्च पद के लिए होने वाले भर्ती परीक्षा पास करेंगे। इन होनहार बच्चों के सफलता पर गाँव के विष्णुदत्त मिश्रा, पूर्व प्रधान गुलाब दत्त मिश्रा, प्रदुम्मन मिश्रा, रामवृक्ष, मोतीचंद चौधरी, मुन्नर गुप्ता, श्यामराज, रामानुज मिश्रा, महेश यादव, मनोज मिश्रा, अंकुर मिश्रा, ग्राम प्रधान कमलेश मिश्रा सहित गाँव के सभी लोगो बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।