दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कांफ्रेस का बी0आई0टी0 में हुआ समापन

पूर्वा टाईम्स – बेचन शर्मा
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र स्थित के बी0आई0टी0 संस्थान में आयोजित विश्व के सबसे बड़े तकनीकी संगठन प्म्म्म् की कांफ्रेस का समापन हो गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो0 गोविन्द पाण्डेय निदेशक त्म्ब् गोण्डा व विशिष्ठ अतिथि डा0 रफीक अदमद भ्मंक ैजनकमदज ।बजपअपजपमे ैमबजपवदए डा0 अंकित यादव प्म्म्म्ए न्च् ैमबजपवदए डा0 स्मिता शर्मा भ्मंक ॅवउमद ॅपदहए प्म्म्म् न्ण्च्ण् ैमबजपवद द्वारा कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस कांफ्रेस का उद्वेश्य प्व्ज्ए कम्यूनिकेशन, आटोमेसन सेक्टर जो आज के समय में समाजिक व उद्योग जगत का आधार है, व इन क्षेत्रों में उन्नती की अनेकों सम्भावनाएं निहित है, और इनपर विभिन्न स्तर पर हो रहे शोध व नवाचार पर विचाार-विमर्श, अध्ययन एवं मंथन कर समाज व उद्योग जगत के लिए मार्ग प्रदर्शित किया गया। देश विदेश से आये 21 विशेषज्ञों व वक्ताओं ने कांफ्रेस में उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही साथ 1162 नवाचार हेतु शोधपत्र पूरे विश्व से प्राप्त हुए। कांफ्रेस में देश-विदेश से आये अतिथि, वक्ता व शोध छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए ठप्ज् संस्थान के सचिव डा0 रजत अग्रवाल ने कहा कि आप सब कि उपस्थिति ने ही कांफ्रेस को सफलता के सोपान पर अग्रसर किया है। कांफ्रेस में संयोजक ई0 अंकुर कुमार, प्रो0 एन0 गुरूप्रसाद, डा रूप रंजन, डा0 अभिनन्दन त्रिपाठी, डा0 शशांक श्रीवास्तव, डा0 अरविन्द पाण्डेय, संतोष त्रिपाठी, ई0 उज्जवल श्रीवास्तव सहित बी0आई0टी0 संस्थान के निदेशक, विभागाध्यक्षों व शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।